छोटी सी जया किशोरी के बचपन का ये वीडियो देख चौंक जाएंगे आप, भक्तों की भीड़ के बीच नाचते और भजन गाते दिखीं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जया किशोरी (Jaya Kishori) के बचपन का ये वीडियो. जिसमें जया बेहद ही इमोशनल होकर कृष्ण भक्तों के बीच जमकर नाचती गाती दिखाई दे रही हैं. ये वीडियो यूट्यूब पर अबतक मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड तोड़ चुका है. आप भी देखिए मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speakar Jaya Kishori) जया किशोरी का ये बचपन (Jaya Kishori Childhood Video) का वीडियो.