Danger! ये संकेत बताते हैं बेहद करीब ही है मृत्यु, शिव पुराण में है जिक्र
जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है, फिर भी लोगों के मन में मृत्यु के प्रति डर और जिज्ञासा दोनों की भावना होती है. शिव पुराण में बताया गया है कि मरने से पहले व्यक्ति को कैसे संकेत मिलते हैं.