भक्ति का मतलब पूजा पाठ नहीं, असली अर्थ Jaya Kishori ने बताया
भक्ति करना आसान नहीं है जिन लोगों को लगता है पूजा पाठ करने से भगवान प्रसन्न होते है तो वह गलत है. इसका असली अर्थ होता है समर्पण जब इंसान जिंदगी से मैं को हटा देता है तब वो सच्ची भक्ति करता है. देखें जया किशोरी का ये वीडियो जिसमें उन्होंन जीवन की कुछ अनमोल बातें बताईं हैं.