भरी महफिल में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा `I am Sorry`, लोगों से पूछा कि कही उन्हें गाली तो नहीं दे रहे
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार के दौरान अक्सर कोई ना कोई घटना ऐसी होती है जो सुर्खियों में आ जाती है. एक बार फिर सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते है कि बाबा अंग्रेजी में 'I am Sorry'बोलते हैं और वहां लोगों से पूछते हैं कि क्या कोई उन्हें गाली दे रहा है. देखें ये मजेदार वीडियो...