Jhadu Ke Upay: अगर पैसों से भरना चाहते हैं तिजोरी तो इस दिन खरीदें नई झाड़ू!
Broom Totke: हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. इसलिए झाड़ू को पूजनीय माना जाता है. अक्सर ऐसा कहते सुना जाता है कि झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. झाड़ू सिर्फ घर से गंदगी ही नहीं बल्कि घर में मौजूद नकारात्मकता को भी दूर करती है.