Chanakya Niti:गंदगी में पड़ी इन चीजों को उठाने में न करें देरी, आपको बना देंगी मालामाल
गंदगी देखते ही इंसान नाक, मुंह सिकोड़ने लगता है. वह उस रास्ते से जाना पसंद नहीं करता, जहां पर गंदगी का जमावड़ा हो, क्योंकि मानव को स्वच्छ जगह पर जिंदगी जीने की आदत होती है. हालांकि, कुछ वस्तुएं इतनी मूल्यवान होती हैं कि अगर वह गंदगी में भी पड़ी हों तो उसकी कीमत कम नहीं होती है.