Yellow Colour Vastu: इस दिशा में दिवार पर भूलकर न करवाएं पीला रंग, हो सकता है बुरा प्रभाव
May 12, 2023, 13:42 PM IST
वास्तु शास्त्र में दिशाओं के साथ-साथ रंगों का भी बहुत महत्व है. घर अगर वास्तु के हिसाब बनाया जाए को आने वाली कई परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है, लेकिन माना जाता है पिले रंग को दिवार पर लगाने से घर वालो के सेहत के ऊपर बुरा प्रभाव परता है. पीले रंग को लेकर कई वास्तु टिप्स है. जैसे-घर के घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में पीले रंग का पेंट भूलकर भी इस दिशा में पीला रंग न करवाएं, वास्तु शास्त्र के अनुसार ईशान दिशा में भी पीला रंग न करवाएं इसे हो सकते है हानि, पीले रंग के साथ रेड कलर का भी इस्तेमाल करने से बचना चाहिए..