Lal Kitab Ke Upay: घर में भूलकर भी न पाले ये 3 जीव; नहीं तो घर में आने से नहीं रोक पाएंगे गरीबी!
May 30, 2023, 20:36 PM IST
Lal Kitab Remedies: अगर भरपूर मेहनत के बावजूद आपके घर से दरिद्रता जाने का नाम नहीं ले रही है तो इसके पीछे आपकी कुंडली में बुध ग्रह की कमजोर स्थिति भी हो सकती है. आज हम इस समस्या के निराकरण के लिए बुध ग्रह के कुछ उपाय बताते हैं.