Hariyali Amavasya: हरियाली अमावस्या के दिन गलती से घर में न लगाएं ये पौधे, वरना हो जाएंगे कंगाल!
चंद्रशेखर वर्मा Sun, 16 Jul 2023-2:57 pm,
Hariyali Amavasya Importance: हरियाली अमावस्या को सावन अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. सावन महीने मानसून की शुरुआत का महीना है. इस मौसम में धरती पर हरियाली की चादर बिछ जाती है, इसी वजह से ये त्योहार काफी खास होता है. आइए जानते हरियाली अमावस्या के बारे में कुछ खास बातें.