Sapno Ka Matlab: ये सपने खोल देते हैं इंसान का भाग्य, मिलता है दौलतमंद जीवनसाथी
May 12, 2023, 12:33 PM IST
दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जिसको सपने न आते हों. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है. ये भविष्य में होने वाली सुखद और दुखद घटनाओं को लेकर संकेत देते हैं. इन संकेतों को अगर समझ लिया तो इंसान सतर्क होकर जीवन खुशहाल बना सकता है.