दुर्गा अष्टमी पर घर बैठे करें कालकाजी मंदिर के Live दर्शन, बनी रहेगी मां की कृपा-दृष्टि
Kalkaji Mandir: आज नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी है और कालका जी मंदिर से खूबसूरत दृश्य हम आप के लिए लेकर आए हैं. तो अष्टमी पर कीजिए मां कालकाजी के लाइव दर्शन. बनी रहेगी मां की कृपा. देखिए कैसे सभी भक्तों की भीड़ मां के दरबार में लगी है हर कोई अपनी मन्नते लेकर मां के चरणों में पहुंच गया है.