Bad Luck Signs: हाथ से इस चीज का गिरना होता है बेहद अशुभ, हो सकता है आर्थिक संकट का इशारा
May 19, 2023, 10:39 AM IST
अक्सर हम जल्दबाजी में रहते हैं और हमारे हाथ से कुछ चीज छूटकर गिर जाती हैं. वैसे तो यह बहुत आम बात है लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है. कहते है कि हाथ से चीजों का गिरना आने वाले आर्थिक संकट की ओर करता है इशारा..