Auspicious Yoga: रंक को राजा बना देता है ये योग, जीवन में दिलाता है पद-प्रतिष्ठा और पैसा
Gajakesari Yoga: कुंडली में बने योग ही एक इंसान को दूसरे से अलग बनाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न योगों में गजकेसरी योग को बेहद शुभ माना गया है. यह योग कुंडली में चंद्रमा और गुरु के संयोग से बनता है. कुंडली में जितने अच्छे भाव में चंद्रमा और गुरु होंगे, इंसान उतना अधिक लाभान्वित होगा.