Ganesh Chaturthi: इस दिन से शुरू हो रहा है गणेश उत्सव, मूर्ति स्थापना के दौरान रखें इन बातों का विशेष ध्यान
Ganesh Chaturthi 2023: भगवान गणेश की सच्चे मन से अराधना की जाए तो वह भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं, इसलिए उनका एक नाम संकटमोचक भी है. भगवान गणेश प्रथम पूज्य देवता हैं. हिंदू धर्म में होने वाले किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा के साथ ही होती है. उनके पूजन के साथ शुरू होने वाले काम निर्विघ्न पूरे होते हैं. इस साल गणेश गणेश उत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी यानी कि 19 सितंबर से हो रही है. गणेश चतुर्थी के दौरान लोग बप्पा की प्रतिमा लाकर घर में स्थापित करते हैं. हालांकि, इस दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.