गंगा दशहरा के दिन करें पीली सरसों का ये टोटका, हर तकलीफ होगी दूर, खुशहाली से भर जाएगा जीवन
May 29, 2023, 12:24 PM IST
हिंदू धर्म में गंगाजल को बहुत पवित्र माना गया है. गंगा दशहरा का त्योहार मां गंगा को समर्पित है. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से निकलती हुई धरती पर अवतरित हुई थीं. ऐसा में अगर आप गंगा दशहरा के दिन पीली सरसों का टोटका रखेगा हर तकलीफों से दूर, खुशियों से भर जाएंगा आपका जीवन....