जिंदगी की किताब को भगवान ने पहले से लिख दी है, लेकिन कुछ पन्नो में क्या लिखा है वो सुने जया किशोरी की जुबानी
जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर है. वह अक्सर ऐसी बाते कहती हैं जो लोगों को सही रास्ते पर ले जाने का काम करती है. लोग हमेशा इस बात से परेशान रहते हैं कि आगे जिंदगी में उनके साथ क्या होने वाला है. ऐसे में जया ने बताया कि भगवान ने जिंदगी की किताब को पहले से ही लिख दी है लेकिन कुछ पन्नो पर उन्होंने लिखा है जैसी तुम्हारी मर्जी. इस मतलब है कि जैसे आप कर्म करोगे आगे जाकर आपको वैसा ही फल मिलेगा. देखें ये मोटिवेशनल वीडियो...