Guru Vakri 2023: अगस्त में गुरु होने जा रहे हैं वक्री, इन राशियों के लिए खोलेंगे तरक्की का रास्ता
Jupiter Retrograde: वैदिक ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को अहम ग्रह माना जाता है. उनकी चाल भी काफी अहम मानी जाती है. कुंडली में अगर गुरु मजबूत स्थिति में हों तो जीवन में हर तरह सुख मिलता है. गुरु 4 अगस्त को मेष राशि में व्रकी होने जा रहे हैं. उनकी यह उल्टी चाल 4 राशियों के जातकों के लिए भाग्य का दरवाजा खोलेगी. इस दौरान उनको शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी और सुख और संपन्नता प्राप्त होगी.