जया किशोरी से सुनिए श्री राम के पावन हिरण को मारने की सच्चाई, क्या बेगुनाह की जान लेना सही था ?
Jaya Kishori: जया किशोरी के वीडियोज से हमें कई बार ऐसी चीजें सीखने को मिलती हैं जो शायद हमें टीवी सीरियल या फिल्मों में न सुनाई दें. अब जया किशोरी ने समझाया है कि क्यों श्री राम ने एक बेगुनाह हिरण की जान ली. क्योंकि वो तो मर्यादा पुरूषोत्तम राम थे फिर उन्होंने क्यों किसी को मारा. सुनिए पूरा वीडियो.