होली पर 2 हजार किलो अंगूर से सजाया Dagdusheth Temple, दर्शन पाने के लिए लगी भक्तों की जबरदस्त भीड़
Dagdusheth Temple: महाराष्ट्र के पुणे के मशहूर मंदिर दगड़ू सेठ मंदिर का एक वीडियो सामने आया है. ये मंदिर रणपति बप्पा का है. इस मंदिर को 2 हजार किलो अंगूर से सजाया गया है. भगवान के दर्शन पाने के लिए होली के त्योहार पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखी गई है. इस मंदिर की खास बात ये है कि इसे दगड़ूसेठ नाम के हलवाई ने बनवाया था. इस मंदिर में गणेश उत्सव पर काफी रौनक लगी होती है.