कैसे जलती लाशों के बीच श्मशान में अघोरी करते हैं तपस्या? देखिए हैरान करने वाला वीडियो
Sep 03, 2023, 04:51 AM IST
Aghori Sadhana: भगवान शिव के परम भक्त कहे जाने वाले अघोरियों की साधना बेहद कठिन होती है. अब तक आपने सिर्फ सुना होगा कि अघोरी जलती लाशों के बीच श्मशान घाट में पूजा-आराधना करते हैं, लेकिन अब देख लीजिए कि आघोरी कैसे अपने आराध्य भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं? वीडियो देख आप भी हैरान हो जाएंगे.