सूखी तुलसी: सूख जाए तुलसी का पौधा तो तुरंत करें ये काम
Mar 18, 2023, 17:09 PM IST
तुलसी को जल चढ़ाने और रोज पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. वहीं तुलसी के पौधे का सूखना भी कई तरह के संकेत देता है. जैसे अचानक हरी-भरी तुलसी सूख जाए तो ये किसी तरह का संकट आने या धन हानि का अंदेशा होता है. ऐसे में सतर्क हो जाएं. हालांकि कई बार मौसम आदि के प्रभाव के कारण भी पौधा सूख जाए. ऐसे में किसी भी कारण से तुलसी का पौधा सूख जाए तो उसे ऐसे ही न रहने दें.