ठाकुर जी की सेवा के साथ मांसाहार करना सही है क्या? सुनिए प्रेमानंद जी महाराज की ये बातें: VIDEO
हम में कई लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि भगवान की सेवी करते हुए, उनको पूजते हुए मांसाहार होना सही है क्या? तो प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि सभी जीवों में भगवान बसते हैं, अगर आप सोचते हैं कि भगवान को सोने का हार पहना देने से वो प्रसन्न हो जाएंगे, तो ये आपकी गलतफहमी है. भगवान खुश होंगे, तो वो आपके पवित्र आचरण से. ये वीडियो देखें..