देवी चित्रलेखा के दरबार में कथा सुनने पहुंचीं जया किशोरी, भक्तों ने किया जोरदार स्वागत
देवी चित्रलेखा (Devi Chitralekha) एक कथावाचक हैं. इनकी कथा लोग काफी सुनते है. इस बार उनकी कथा सुनने जया किशोरी (Jaya kishori) भी उनके दरबार में पहुंची हैं. जहा चित्रलेखा ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया गया है. जया किशोरी भी एक कथावाचिया के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. इनके दरवार में भी कभी लोग कथा सुनने आते है.