`आज बृज में होली रे रसिया...` Jaya Kishori और Neeti Mohan ने गीत गाकर फैंस को दी Holi की बधाइयां
सोशल मीडिया पर कथावाचक जया किशोरी और सिंगर नीति मोहन का नया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों एक साथ 'आज बृज में होली रे रसिया...' गीत गाकर अपने फैंस को होली की बधाईयां दी हैं, फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही Jaya Kishori और Neeti Mohan को होली की शुभकामानाएं दे रहे हैं. देखिए वीडियो..