Jaya Kishori ने बच्चे को गोद में लेकर किया भजन, हरे राम हरे कृष्णा का किया जाप..
जया किशोरी (Jaya Kishori) एक कथावाचक के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) भी है. इनके दरबार में काफी ज्यादा भीड़ होती है इनका भजन सुने लोग काफी दूर-दूर से लोग आते है. इस वीडियो में आप देख है कि जया किशोरी ने बच्चे को गोद में लेकर भजन करते नजर आ रही है और साथ ही साथ हरे राम हरे कृष्णा का किया जाप...