जया किशोरी को नहीं पसंद जब उनका नाम बाबा बागेश्वर महाराज से जोड़ा जाए, अब कही ये बात
जया किशोरी की शादी की बातें आजकल काफी हो रही हैं. हाल ही में एक न्यूज सामने आई थी जिसमें ये दावा किया गया था कि बाबा बागेश्वर के साथ जया किशोरी ब्याह रचाएंगी. लेकिन इन सभी को अफवाह करार देते हुए अब जया किशोरी ने क्या कहा है जरा ये सुनिए.