6 साल की उम्र में Jaya Kishori ने कर दिया था कुछ ऐसा, खुद उठाया अपने इस बड़े राज पर से पर्दा
शायद ही भारत का कोई ऐसा इंसान हो जिसे जया किशोरी के बारे में ना पता हो. अब उन्होंने अपने एक बड़े राज पर से पर्दा उठा दिया है. देखें, 6 साल की उम्र में ऐसा क्या हुआ था जिसके बारे में उन्होंने अब जिक्र किया है.