जया किशोरी के पिता ने गाया उनसे भी सुंदर भजन, मंच पर सबके सामने बेटी को दी टक्कर
Jaya Kishori Bhajan: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जया किशोरी जी के पिता का भजन गाते हुए बेहद ही खूबसूरत वीडियो. जिसमें एक साथ मंच पर भगवान का भजन गाते दिखाई दे रहे हैं जया किशोरी और उनके पिता. दोनों का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जया किशोरी पूरे वक्त वीडियो में मुस्कुराते हुए दिखाई दे रही हैं.