क्या आपने भी बदल दिया है अपना भगवान, जया किशोरी ने बताई आंख खोलने वाली सच्चाई
बदलते युग के साथ इंसान स्वार्थी होते जा रहा है. एक दूसरे के तो अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करते ही है लेकिन आज कल इंसान ने भगवान को भी नहीं बख्शा है. जया किशोरी ने बताया कि किस तरह आज मनुष्य इतना स्वार्थी हो गया है कि वो भगवान की भक्ति भी स्वार्थ से कर रहा है और अगर उसका एक काम नहीं होता तो वो पलक झपकते अपना भगवान बदल देता है. देखें वीडियो...