गणेश चतुर्थी पर `लालबागचा राजा` दर्शन करने पहुंची जया किशोरी, एक झलक के लिए सड़क से लेकर मंदिर तक उमड़ा जनसैलाब
Ganesh Utsav 2023: गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. पूरे भारत में धूम-धाम से इस उत्सव को मनाया जा रहा है. इस दौरान कथावाचक जया किशोरी(jaya kishori) का भी एक वीडियो सामने आया है. वह मुंबई के प्रसिद्द लालबागचा राजा(lalbaugcha raja) के दर्शन करने पहुंची. उनकी एक झलक के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. देखें ये अद्भुत वीडियो.