मतलब के साथ बदलते हैं लोग, Jaya Kishori ने बताया कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की बातें सीधा दिल को छू जाती हैं. एक बार फिर उन्होंने जिंदगी की खास बातें बताई हैं. जया ने कहा कि जब अब आप नए काम की शुरुआत करने जाते है लोग आपकी सिर्फ टांगे खिचते है मजाक उड़ाते है लेकिन वहीं अगर आप सफल हो जाते हैं तो यहीं लोगों की जुबान बदल जाती है. देखें वीडियो...