जया किशोरी की इन बातों की बांध लें गांठ, तुरंत समझ जाएंगे Love और Attraction में फर्क
Aug 10, 2023, 14:30 PM IST
जया किशोरी अपनी बातों और कथा को लेकर काफी प्रचलित हैं. वे अपने भक्तों को हर तरीके से मोटिवेट करती हैं. इस वीडियो में जया किशोरी ने प्यार और attraction में फर्क बताया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि कैसे हम attraction को प्यार समझ बैठते हैं और धोखा खाते हैं. आप अगर इन बातों की गांठ बांध लेंगे तो कभी किसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.