बाहरी सुंदरता से प्यार नहीं होता, Jaya Kishori की बाते सुन बदल जाएगी आपकी सोच
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी की बाते अक्सर लोगों को मोटिवट करती हैं. प्यार को लेकर दुनिया में कई तरह की बाते कही जाती हैं. अक्सर लोगों को बाहरी सुंदरता से प्यार होता है मगर वहीं प्यार ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाता. प्यार वो रहता है जो आपके व्यवहार, एक दूसरे की सोच से होता है और यहीं आखिरी तक चलता है. देखें वीडियो...