दुनिया में बुराई तेजी से क्यों बढ़ रही है? सुने Jaya Kishori की ये बाते
बुराई बहुत जल्दी बढ़ती है क्योंकि बुराई में एकता है. अक्सर आपने देखा होगा कि बुरे लोग एक साथ खड़े होते हैं मगर अच्छे एक साथ नहीं होते. यहीं वजह है कि बुराई की तादात अच्छाई से ज्यादा है. सुने जया किशोरी की ये मोटिवेशनल बाते.