जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, Jaya Kishori ने रूह कंपाने वाली सच का किया खुलासा
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है अगले पल में सब कुछ बदल जाता है लेकिन इंसान पूरे महीने का रिर्चाज करावाता है. लोगों को जितना भरोसा जिंदगी पर है उतना किसी को नहीं है. जया किशोरी की ये बातें सुनकर आपको एहसास होगा कि उन्होंने कितनी बड़ी बात कह दी.