प्यार में इंसान और ज्यादा खूबसूरत लगने लगता है, इसकी वजह Jaya Kishori ने बताईं
आज के इस दौर में प्यार करना तो बहुत आसान है लेकिन निभाना उससे भी ज्यादा मुश्किल. कहते है प्यार को पैसे से खरीदा जा सकता है लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे लोग अकेलेपन से जूझ रहे हैं. प्यार में इंसान को सामने वाला सबसे खूबसूरत लगता है. भले ही वो लोगों के लिए आम इंसान हो मगर उनके लिए खास होता है. इसकी वजह वो बेइंतहा प्यार है क्योंकि एक दिन जब यहीं प्यार खत्म हो जाता है तो वहीं इंसान को आप को आम लगने लगता है. देखें वीडियो...