गणेश चतुर्थी पर आ रहा जया किशोरी का नया भजन, सुबह 10 बजे होगा आउट; देखें टीजर
गणेश चतुर्थी के मौके पर मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी(jaya kishori) का नया भजन आ रहा है. यह भजन सुबह 10 बजे आउट हो जाएगा. जया किशोरी(jaya kishori new bhajan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका टीजर भी पोस्ट किया है. आप यहां देखे सकते हैं.