भगवान राम को लेकर फैलाया गया बड़ा झूठ! अब Jaya Kishori ने बता दी असल सच्चाई क्या है?
Oct 23, 2023, 20:24 PM IST
Jaya Kishori: अक्सर भगवान राम को लेकर दुनिया में कई तरह के झूठ फैलाए जाते हैं. इसी तरह का एक झूठ फैलाया गया कि भगवान राम हिरण का शिकार करते थे. इस पर पर जया किशोरी ने उन लोगों को करारा जवाब दिया जिन्होंने यह अधूरा झूठा दावा किया. वीडियो में जया किशोरी राजा दरशथ और श्रीराम के संवाद का एक दृश्य बता रही हैं.