बदलाव ऐसा लाओ कि इंसान बनना सफल हो जाए, Jaya Kishori ने बताई कामयाबी की बात
बदलाव का मतलब ये नहीं कि इतना बदलाव लाओ कि दुनिया ही बदल जाए. अगर आपके कारण किसी एक की भी जिंदगी में बदलाव आए तो कम से कम इंसान बनना तो सफल हो गया. जया किशोरी की ये बाते सुनकर आपकी आंखें खुली रह जाएगी. देखें वीडियो...