मर तो गया लेकिन दिल से नहीं मरा, आखिर Jaya Kishori ने क्यों कही इतनी बड़ी बात?
कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. वो अक्सर लोगों को मोटिवेट करने के वीडियोज बनाती रहती हैं. उनके सोशल मीडिया पर कई फॉलोवर्स है. हमेशा श्री कृष्ण और राधा रानी की भक्ति में डूबी जया लोगों को भगवान में आस्था रखने की सलाह देती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा. दरअसल, उन्होंने कहा लोगों को खुश करने का काम मत करिए क्योंकि आज कल के लोग ऐसे हैं कि उनके लिए अगर मर भी जाओ तो उसमें भी कहेंगे कि वो मर तो गया लेकिन मन से नहीं मरा उसका मरने का मन नहीं था. जया ने ये बात इसलिए कही क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके काम को ट्रोल करते हैं उसे लेकर उन्होंने कहा कि अगर आप अच्छे हो तो आपको मेरा काम अच्छा लगेगा. देखें वीडियो...