Positive लोग अपनी किस्मत को नहीं कोसते, आखिर Jaya Kishori ने क्यों कही ये बात?
जिंदगी में Positive रहना का मतलब ये नहीं है कि इंसान रो नहीं सकता, दुखी नहीं हो सकता. Positive इंसान का मतलब होता है वो चीजों को नेगेटिव नहीं लेता. अगर आपके साथ कुछ गलत होता है तो आप रो सकते हैं लेकिन आप ये नहीं कहेंगे कि आपकी किस्मत खराब है. जिंदगी में जब कुछ गलत होता है आपके साथ तो हमेशा उसकी वजह जानने की कोशिश करनी चाहिए. उससे आपको सीखना चाहिए कि ताकी आपके साथ दूबारा गलत ना हो. जया किशोरी ने जिंदगी को अलग नजरिए से देखने की सलाह दी हैं. देखें उनकी ये मोटिवेशनल वीडियो...