कौन लोग होते हैं भगवान के सच्चे भक्त? Jaya Kishori ने दिया जवाब
Jaya Kishori Ki Katha: कहते हैं कि भगवान की कृपा जिस किसी पर भी होती है. उसके दिन बदल जाते हैं. दुखों से उसका नाता खत्म हो जाता है. सुखों की बारिश उसके ऊपर होती है लेकिन भगवान अपनी कृपा बरसाने से पहले भक्तों की कठिन परीक्षा लेते हैं. इस परीक्षा में जो पास होता है वहीं भगवान का प्रिय बनता है. सोशल मीडिया पर जया किशोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यही बातें जया किशोरी बताती हैं. जया किशोरी कहती हैं कि जो अपने मुश्किल दिनों में भगवान पर भरोसा रखता है. अंत में उसी को भगवान की कृपा मिलती है. वही भगवान का सच्चा भक्त होता है.