जया किशोरी ने गाया खूबसूरत भजन `नगरी हो अयोध्या सी`, भक्त हुए मंत्रमुग्ध
सोशल मीडिया पर जया किशोरी के काफी सारे मोटिवेशनल और भजन वीडियो जमकर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में उनका खूबसूरत भजन नगरी हो अयोध्या सी...काफी ट्रेंड कर रहा है. उनका ये भजन इतना प्यारा है कि भक्त इसपर झूमते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार भी मिल रहा है, देखिए वीडियो...