`भोले बाबा की बराबरी करनी है तो जहर पीकर करो`, आखिर किसके लिए जया किशोरी ने कह दी ये बात
Jaya Kishori New Video: मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी(jaya kishori) ने अपने इंस्टाग्राम(jaya kishori instagram) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो(jaya kishori motivational video) में वह कहती नजर आ रही हैं कि अगर भोले बाबा यानि भगवान शिव की बराबरी करनी है तो उन्होंने जहर पिया था, आप भी पियो. लेकिन उन्होंने किस तरह के लोगों को लेकर यह बात कही है इसके लिए देखें वीडियो.