11 साल की उम्र में जया किशोरी ने गाया था खाटू श्याम बाबा का भजन, झूमने लगे भगत, अब सामने आया वीडियो
मशहूर कथा वाचक जया किशोरी को फॉलो करने वालों की संख्या लाखों में है. उनकी सुरीली आवाज में भजन सुनकर लोग झूमने लगते हैं. वहीं, अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो कई सालों पुराना है. वीडियो में छोटी जया किशोरी जी भगवान खाटू श्याम बाबा का खूबसूरत भजन गाती नजर आ रही हैं जिसे सुनकर सभी लोग झूमने लगते हैं. आप भी सुने ये खूबसूरत भजन