ऊपरवाले को दोष देने वाले लोग सुनिए भगवान के इशारे को कैसे समझें, जया किशोरी की बात से आएगा सोच में बड़ा बदलाव
भगवान के इशारे को समझने के लिए जया किशोरी ने क्या सीख दी है पहले तो ये वीडियो देखिए. हमारे मन में अलग-अलग चिंताओं का समंदर है आज ये तो कल ये. हर दिन से चिंताए बढ़ भी रही है. लेकिन इन चिंताओं से बचने के लिए हम गुस्से में बोल देते हैं भगवान को दोष है. उनका कसूर है. तो भगवान को दोष देने वालों आप ये वीडियो जरूर देखें.