भगवान का साया हमेश आपके आस-पास होता है, Jaya Kishori ने बताया कैसे ईश्वर नारद को भेजते है इंसान की मदद के लिए
जब इंसान मुसिबत में होता है तो उसे लगता है कि सब खत्म हो गया है लेकिन भगवान अगर परिस्थिति देता है तो उससे लड़ने की ताकत भी देता है. जया किशोरी की ये बातें सुनकर जिंदगी में बुरे वक्त से लड़ने की आपको हिम्मत मिलेगी. देखें वीडियो...