अहंकार को कैसे करें खत्म... Jaya Kishori ने दी ये राय
जया किशोरी (Jaya Kishori) ने बताया की आखिर कैसे श्री कृष्ण ने अर्जुन को समझाया की कैसे वह बस उनके इशारे पर सारे काम कराते है, तो लोगों को अहंकार है की वो सारे काम करते है तो वह सिर्फ वहम में जी रहे है क्योकी असल में भगवान ही सब करवाते हैं...