Jaya Kishori ने बताया आखिर मनुष्य जिंदगी में क्यों है दुखी?
जया किशोरी (Jaya Kishori) एक कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा किया की आखिर लोग जिंदगी में क्यों दुखी है. इंसान के पास अगर लाखों की चीज है उसके बावजूद वह खुश नहीं है क्योंकि उसे उसकी कदर नहीं है. वहीं दूसरी तरफ किसी के पास दो कौड़ी की चीज होती है वो भी उसे लाखों की लगती है क्योंकि उसे चीजों की कदर होती है. आप भी देखें ये वीडियो...