Jaya Kishori ने बताया जीने का सही तरीका; ऐसे जिये तो लोग आपकी गलती होने पर भी नहीं होंगे आपसे नाराज
जया किशोरी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जीवन जीने के सही तरीके के बारे में बता रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप ऐसे जियेंगे, तो लोग आपकी गलती होने पर भी आपसे नाराज नहीं होंगे और कहेंगे कि आपका समय खराब चल रहा है बाकी आप तो अच्छे इंसान हैं.